
प्राचीन श्री राज राजेश्वरी माँ मगला माता खरे वाली मईया के मंदिर का प्राचीन मेला है। जो वजीरगंज से आंवला रोड पर जो की हर वर्ष की भली भाती खेर पर मेला लगता है। यहां पर दूर गांव से व शहर से माता भक्त दर्शन करने व मन्दिर में प्रसाद चढ़ने आते है । उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। और भक्त मेले का आनंद उठाते है। इस वर्ष भी मेले काफी भीड़ उमड़ रही है । और लोग मेला का आनंद कर रहे है।
प्रताप सिंह संवादाता बदायूं