
रजनी कुमारी चौहान की रिपोर्ट,, (अखंड भारत न्यूज़)
धनबाद:बलियापुर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की जिलाध्यक्ष उपासी महताइन के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल आज बलियापुर अंचल अधिकारी से मिला। यह मुलाकात बीते 23 अगस्त को संगठन द्वारा 7 सूत्री मांगों के समर्थन में आयोजित जुलूस, प्रदर्शन और धरना के क्रम में लंबित वार्ता को लेकर हुई।
उल्लेखनीय है कि 23 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रशासन से संवाद नहीं हो सका था। आज की वार्ता में प्रतिनिधिमंडल ने आसनबनी क्षेत्र में जबरन भूमि अधिग्रहण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।
6 सितंबर को भुक्तभोगियों के साथ होगी बैठक
इस संबंध में अंचल अधिकारी बलियापुर ने आश्वस्त किया कि 6 सितंबर को भुक्तभोगियों के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में कहीं भी गड़बड़ी पाई गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रखंड कार्यालय की अनुपस्थिति पर जताया रोष
एडवा जिलाध्यक्ष उपासी महताइन ने वार्ता के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) की कार्यालय में लगातार अनुपस्थिति पर नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अधिकारी की गैरमौजूदगी के कारण विकास संबंधी कार्य ठप पड़े हैं, जिससे आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है
प्रतिनिधिमंडल में कई महिलाएं रहीं शामिल
वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष उपासी महताइन के साथ रानी मिश्रा, पुरनी देवी, हिमानी देवी, मालती देवी, फुलमनी देवी, मीनू देवी, कुसुम देवी, फूलों देवी, तारिणी देवी, लुकिया देवी, सावित्री देवी सहित कई महिलाएं उप
स्थित रहीं।