
गाजीपुर के जमानिया-विकास खंड क्षेत्र के धुस्का गांव के ग्रामीणों ने रविवार शाम को एक आवश्यक बैठक कर राय विमर्श किया और सोमवार को उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर सड़क निर्माण कराने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि यह असैचनपुर से धुस्का कर्मनाशा नदी तक 5 किलोमीटर तक धुस्का मुख्य मार्ग पूरे 15साल से नही बना
नई बाजार–देवैथा मुख्य सड़क से धुस्का तक सड़क अत्यंत दुःख दाई हो चुकी है। जिससे आने जाने में काफी समस्या हो रही है।
व प्रतिदिन कोई न कोई व्यक्ति सड़क पर गिरकर चोटिल होते जा रहे है।
जिसकी लिखित सुचना 7 माह पूर्व में भी दिया गया था। की रास्ते की मरम्मत कार्य किया जाए। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई साथ में यह भी सुनने में आया कि जमानियां विधानसभा विधायक ओमप्रकाश सिंह ने आर सी सी करवाने हेतु बता रहे हैं। परन्तु कुछ भी नहीं किया गया।
फरवरी 2024 को भी एस डी एम को पत्रक दिए गए थे , लेकिन अधिकारी ने अपने आंख व कान दोनों बंद कर चैन की शांस ले रहे है।
साथ में चुनावी माहौल में नेता सबके घर घर पहुंच कर वोट मांग रहे हैं । लेकिन कार्य करने के नाम पर अपनी राजनीतिक पार्टियों एक दुसरे पर उंगली उठाते हुए नजर आ रहे हैं
जिस पर समस्त धुस्का ग्रामीणों ने बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए है। कि यदि चुनाव से पूर्व सड़क निर्माण नहीं कराया जाता है तो समस्त धुस्का ग्रामवासी चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि 5किलोमीटर की यह सड़क है। जिसे दुरुस्त किया जाना अति आवश्यक है।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी “अभिषेक कुमार” ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी संग मौका मुआयना किया गया है , जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराने के लिए कहा गया है। इस असवर पर धुस्का निवासी उपेन्द्र सिंह‚ सुविन्द्र खरवार‚ तपेश्वर सिंह‚ दीनदयाल निषाद‚ दरोगा सिंह
, शशिकांत सिंह, मराछु राम , राम जी निषाद, दरोग़ा निषाद, पन्नु सिंह, शशिकांत यादव, प्रमोद यादव,ऐनुल अंसारी, फ्रिदोश अंसारी आदि धुस्कावासी रहे। रिपोर्टर -विकास सिंह