
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
कामां डीग जिले के कस्वा कामां में राधारानी छठी उत्सव महोत्सव शुक्रवार को मनाया जाएगा !
श्री राधाबल्लभ जी मन्दिर पुजारी आशुतोष कौशिक नूनू जी ने बताया कि तारीख 5 सितम्बर शुक्रवार को राधावल्लभ जी मन्दिर प्रांगण में राधारानी छठी उत्सव बड़ी धूमधाम से आयोजन किया जायेगा इस कार्यक्रम में सभी महिला किर्तन मण्डल और किन्नर समाज द्वारा बधाई उत्सव सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक किया जायेगा एवं प्रसाद वितरण होगा इस कार्यक्रम में आप सभी भक्तजन ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर राधारानी बधाई उत्सव के पुण्य के भागीदार बने। !!