
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 02.06.2024
अवैध रूप से 10 नग पशु (भैंस) ट्रक मे लोड कर परिवहन करने पर बरामद
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन मे, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में की गई कार्यवाही –
विवरण – – दिनांक 02.06.2024 को सूचना प्राप्त होने पर चित्रकूट सतना रोड खाम्हा खूँझा हाटी मोड में पीकअप गाडी MP 19 ZF 2614 को चेक किया गया जिसमें 10 नग पशु (10 नग भैंस ) को अवैध रूप से लोड कर परिवहन करना पाया गया तथा पीकप वाहन के चालक व वाहन स्वामी की तलास की गई जो नही मिले । पिकप के रजिस्ट्रेशन नंबर को ट्रेस किया गया तथा पिकप के चेसिस नंबर व इंजन नंबर को चेक किया गया जो मिटे हुए पाए गए तथा जप्तशुदा वाहन पिकप क्र. MP 19 ZF 2614 को जप्त कर थाना मे खडा कराया गया है । तथा अपराध धारा 11 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि. , 11 पशु क्रूरता अधि. एवं 467,468 भा0द0वि0 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
गिरफ्तार शुदा आरोपी – निल
मशरुका- 10 नग पशु (10 नग भैंस ) कुल कीमती 4,00,000/-
पिकप क्र MP 19 ZF 2614 कुल कीमती 6,00,000/-
सराहनीय कार्य – निरी0 योगेन्द्र सिंह परिहार , सउनि0 धीरेन्द्र सिंह गहरवार, प्रआर. तान सिंह, प्रआर. विवेक दुबे, प्रआर. अविनय शर्मा, आर. बुदन कटारे, आर. सुरेश कोल