
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
अवैध कच्ची शराब के खिलाफ खमरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही
20 लीटर कच्ची शराब व उपकरण के साथ 3 गिरफ्तार
मौके पर 200 लीटर लहन की गयी नष्ट
धौरहरा खीरी । खमरिया थाना क्षेत्र में कच्ची शराब के निर्माण,परिवहन और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिये थानाध्यक्ष खमरिया निराला तिवारी के नेतृत्व में खमरिया पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए अलग-अलग गांवों से 3 अभियुक्तों को 20 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण भट्ठी सहित गिरफ्तार किया है,साथ ही मौके पर पाई गई 200 लीटर लहन को भी नष्ट किया गया ।
गुरुवार को खमरिया पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान में गांव मदूरा के मजरा साईपुरवा निवासी गुड्डू पुत्र मनोहर को 10 लीटर कच्ची शराब व खड़वा गांव के मजरा भूपपुरवा से जंगबहादुर पुत्र स्व.मनोहर लाल व कमलकिशोर पुत्र स्व.बदलू निवासी भयापुरवा मजरा सुर्जनपुर को 10 लीटर कच्ची शराब और उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया साथ ही मौके से करीब 200 लीटर लहन भी नष्ट की गई,गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया