
समस्याओं को लेकर समाधान दिवस में गरजे वकील, सीआरओ को सौंपा ज्ञापन
समाधान दिवस में सीआरओ को ज्ञापन सौपते लालगंज के अधिवक्ता
समाधान दिवस के बाहर नारेबाजी करते लालगंज के अधिवक्ता
लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील परिसर में जर्जर तारों के लटकने तथा शौचालयों में जलापूर्ति न होने के साथ खतौनी में लापरवाही आदि समस्याओं को लेकर वकीलों ने समाधान दिवस में जमकर नारेबाजी की। वहीं लालगंज सर्किल के थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाओं से भी वकीलों मे गुस्सा देखा गया। नारेबाजी के बीच अधिवक्ताओं ने संयुक्त अधिवक्ता संघ के महामंत्री सूर्यकांत निराला व पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई में डीएम को संबोधित ज्ञापन सीआरओ राकेश कुमार को सौंपा। वहीं मांग पत्र में अधिवक्ताओं ने सीआरओ न्यायालय में पत्रावलियों के लम्बे समय से निस्तारित न होने व उनकी कार्यशैली को लेकर भी नाराजगी जतायी। पूर्व अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि आवारा पशुओं के द्वारा खेती को नुकसान हो रहा है। उन्होनें गोशालाओं में कुप्रबन्धन को समस्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। महामंत्री सूर्यकांत निराला ने कहा कि सार्वजनिक शौचालयों में पानी की सप्लाई न होने से वादकारियों को भी कठिनाई उठानी पड़ रही है। वहीं ज्ञापन के समय अधिवक्ताओं ने सीओ से कहा कि लालगंज सर्किल के थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। अधिवक्ताओं का आक्रोश था कि पुलिस चोरी की घटनाओं में एफआईआर भी दर्ज नही कर रही है और न ही घटनाओं का खुलासा कर पा रही है। सीआरओ ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाकर वकीलों का आक्रोश शान्त कराया। इस मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, शैलेन्द्र मिश्र, विपिन शुक्ल, प्रवीण यादव, शिव नारायण शुक्ल, दीपेन्द्र तिवारी, सिंटू मिश्र, विनय शुक्ल, कुलभूषण शुक्ल, दिवाकर पाण्डेय आदि अधिवक्ता रहे।