
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पचासी शिकायतों में छः का हुआ निस्तारण
लालगंज, प्रतापगढ़। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीआरओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में अफसरों ने शिकायतों की सुनवाई की। पचासी प्रार्थना पत्रों में छः का अधिकारियों ने निस्तारण कराया। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग की तीस, पुलिस विभाग पचीस, विकास ग्यारह, समाज कल्याण एक, बेसिक शिक्षा एक, विद्युत विभाग आठ, आपूर्ति दो व अन्य विभागों की सात रहीं। शिकायतों में ज्यादातर जमीनी विवाद से जुडी नजर आयीं। वहीं विद्युत बिलों में गडबडी तथा सरकारी गल्ले की दुकानों में अनियमितताओं के साथ चकरोड पर कब्जे को लेकर भी शिकायत दर्ज कराने फरियादी पहुंचे। मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार ने अफसरो को शिकायतो के निस्तारण के लिए कडे निर्देश दिये। पुलिस से जुडी शिकायतों की सुनवाई सीओ रामसूरत सोनकर ने किया। समाधान दिवस का संयोजन तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी एसपी मिश्र, पूर्ति निरीक्षक राजीव तिवारी, नपं प्रतिनिधि अनिकेत, प्रदीप सिंह, केके सरोज आदि रहे।