A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकृषिक्राइमगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइल

ब्रेकिंग न्यूज़ .धुरकी..प्रखंड कार्यालय के समीप हाइड्रा मशीन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत* धुरकी

धुरकी प्रखण्ड मुख्यालय के गेट के समीप अंबाखोरेया भाया धुरकी होते हुए नगर उंटारी तक निर्माणाधीन सड़क में कार्य कर रहे

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा धुरकी से .प्रखण्ड मुख्यालय के गेट के समीप अंबाखोरेया भाया धुरकी होते हुए नगर उंटारी तक निर्माणाधीन सड़क में कार्य कर रहे हैडरा मशीन ने एक लूना सवार बुजुर्ग को सोमवार की दोपहर में कुचल दिया, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, मृतक का पहचान महेश साव उर्फ चटपटी साव उम्र (65 वर्ष) ग्राम टाटीदीरी गांव के निवासी के रूप में हुई, है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की मृतक चावल गेहूं खरीदने के कार्य करता था और दिनचर्या की तरह वह गांव के आस पास सहित दूसरे गांव में घूम- घूम कर खरीदारी करता था और मृतक खरीदारी करके धुरकी से अपने गांव दो पहिया वाहन लूना से चावल गेहूं लेकर लौट रहा था। इसी क्रम में सड़क में कार्य कर रहे हैडरा मशीन के चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली, थाना प्रभारी ने घटना स्थल से मृतक का शव उठाने की कोशिश की लेकिन स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधि ने शव को नही उठाने दिया, बल्कि घटना स्थल पर ठेकेदार को बुलाने की बात कही और मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे, इधर ग्रामीणों ने बताया की सड़क के संवेदक की घोर लापरवाही है, सड़क निर्माण में अनियमिता बरती जा रही है और संवेदक के द्वारा धीमी गति से सड़क निर्माण में कार्य होने से इस सड़क में ऐसे छोटी बड़ी घटना लगातार घटते रहती है।

खबर लिखे जाने तक शव घटना स्थल पर ही पड़ा हुआ था।मालूम हो की इस निर्माणधीन सड़क में सड़क दुर्घटना में कई लोगों को मौत हो चुकी है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!