A2Z सभी खबर सभी जिले की

युवक के प्यार में कनाडा से रामनगर पहुंची इंजीनियरिंग की छात्रा, 12 वीं पास प्रेमी से रचाई शादी

युवक के प्यार में कनाडा से रामनगर पहुंची इंजीनियरिंग की छात्रा, 12 वीं पास प्रेमी से रचाई शादी

कनाडा में इंजीनियरिंग कर रही एक छात्रा ने रामनगर में अपने प्रेमी से शादी कर ली। हैदराबाद से भागकर वह रामनगर पहुंची। परिवार वाले हैदराबाद पुलिस के साथ पहुंचे लेकिन छात्रा बालिग होने के कारण अपनी पसंद के युवक के साथ चली गई। दोनों ने मालधन के एक मंदिर में शादी की। पुलिस ने बताया कि छात्रा की युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी।

कनाडा में पढ़ाई कर रही इंजीनियरिंग की छात्रा को प्रेम का ऐसा रोग लगा कि उसने रामनगर आकर 12 वीं पास युवक से शादी कर ली। मोबाइल लोकेशन के आधार पर छात्रा के स्वजन भी हैदराबाद पुलिस के साथ रामनगर के मालधन गांव पहुंच गए।बेटी के शादी करने को लेकर दोनों पक्षों में खूब विवाद हुआ। मामला कोतवाली तक पहुंच गया, लेकिन छात्रा के बालिग होने चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्रा युवक के साथ चली गई।

Related Articles

मूल रूप से तेलंगाना राज्य के हैदराबाद के शामलाल बिल्डिंग, बेगमपेट की रहने वाली छात्रा किराथना तोड़तीं कनाडा में अपने माता-पिता के साथ इंजीनियरिंग की दूसरे वर्ष की पढ़ाई करती है। छात्रा की मां परमेश्वरी कनाडा में प्रोफेसर व पिता श्री शैलम भी कनाडा में ही इंजीनियर है।

किराथना कुछ दिनों के लिए हैदराबाद घूमने आई थी। 11 जुलाई को वह घूमने जाने की बात कहकर लापता हो गई। चिंतित स्वजन की ओर से इसी दिन सैफबाद थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक छात्रा की पहले से ही रामनगर के मालधन चौड़ में रहने वाले गिरिजा शंकर नाम के युवक से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती थी।

वह हैदराबाद से मालधन पटरानी में युवक के घर पहुंच गई। सोमवार को सुबह उन्होंने मालधन के मंदिर में शादी कर ली। इसी बीच मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करके हैदराबाद पुलिस भी छात्रा के स्वजन के साथ युवक के घर पहुंच गई।

इस पर युवक व युवती पक्ष के लोगों के बीच जमकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग रामनगर कोतवाली पहुंच गए। जहां एसएस आइ नयाल के समक्ष लड़की पक्ष ने नाराजगी जताई। पुलिस ने छात्रा की काउसंलिंग की। उसे समझाया।

एसएसआई नयाल ने बताया कि चूंकि लड़की बालिग थी। वह युवक के साथ ही जाना चाहती थी। इसलिए छात्रा व उसके स्वजन भी युवक के घर चले गए। इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

लड़की की हैदराबाद में गुमशुदगी दर्ज है। युवती-युवक दोनों बालिग हैं। लड़की अपनी मर्जी से युवक के पास आई है। युवती को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह युवक के घर जाने की जिद पर अड़ी रही। हैदराबाद पुलिस भी रामनगर आई थी। बाद में दोनों पक्षों के लोग कोतवाली से चले गए।

-अरुण सैनी, कोतवाल, रामनगर

Back to top button
error: Content is protected !!