
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
डीग जिले की पहाड़ी थाना पुलिस ने तीन साईबर ठगों को किया गिरफ्तार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,आरोपी एकांत स्थान पर बैठकर पुराने नोटों और सिक्कों की खरीद-फरोख्त के नाम पर लोगों को ठगते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन और पांच फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं। मोबाइल की जांच में करीब 18 लाख रुपये के संदिग्ध ट्रांजैक्शन मिले हैं।थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि 12 जुलाई की शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि घाटमिका के जंगल में कुछ युवक साइबर ठगी की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर तीनों को पकड़ लिया।
पूछताछ में उनकी पहचान निसार और इस्ताक निवासी झंड़ीपुर तथा हसीन निवासी घाटमिका के रूप में हुई है। आरोपी लोगों को फर्जी टेक्स्ट मैसेज भेजकर बैंक खातों में पैसे आने का झांसा देते थे। इसके अलावा पुराने सिक्के और नोट ऊंचे दामों पर खरीदने की लालच देकर लोगों से रकम ऐंठते थे। अब पुलिस फर्जी सिम और मोबाइल सप्लाई करने वाले नेटवर्क की जांच कर रही है।