A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

सरई पुलिस के द्वारा दो अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

सरई पुलिस के द्वारा दो अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

जर्नलिस्ट भुपेंद्र कुुमार विश्वकर्मा

वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली।।आगामी लोकसभा निवार्चन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए तथा लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण कराने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा अवैध मादक पदार्थ बिकी एवं परिवहन करने वाले व्यक्तियों को धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा, श्री राहुल कुमार सैयाम एस. डी.ओ. (पी.) देवसर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सरई ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी निवास में दिनांक 28.03.2024 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम करवाही का प्रेमलाल साहू पिता स्व. रामकरण साहू काफी मात्रा में शराब लाकर इण्डियन पेट्रोल पंप के पीछे खड़ा है।

सूचना की तस्दीक के पुलिस चौकी निवास इण्डियन पेट्रोल पंप के पीछे गयी जहां एक व्यक्ति दो प्लास्टिक का जरीकेन लिये खड़ा दिखाई दिया मौके पर कार्यवाही किया तो प्रेमलाल साहू पिता स्व. रामकरण साहू उम्र 55 साल निवासी ग्राम करवाही के कब्जे से 60 लीटर अवैध महुआ की शराब पाये गये। इसी प्रकार दिनांक 28.03.2024 को पुलिस चौकी बरका में मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि ग्राम पुरैल का रामकेश बियार अपने घर के ओसारी में अवैध शराब रखकर बिकी कर रहा है। सूचना की तस्दीक कार्यवाही हेतु पुलिस चौकी बरका रामकेश बियार के घर गई जहां मौके पर रामकेश बियार पिता कन्हैयालाल बियार उम्र 28 साल सा. पुरैल थाना चौकी बरका थाना सरई के कब्जे से 54 लीटर देशी प्लेन की शराब पाये गये, जिसके बाद दोनो आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने पृथक-2 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

सराहनीय योगदानः उप निरीक्षक अरूण सिंह, सउनि त्रिवेणी पाल, आरक्षक 79 प्रभात दुबे, आरक्षक 642 नीरज सिंह चौकी निवासी
उप निरीक्षक बालेन्द्र त्यागी, प्रधान आरक्षक 513 माधव प्रताप सिंह, आरक्षक 505 फतेबहादुर सिंह, आरक्षक लोकेन्द्र सिंह चौकी बरका थाना सरई कि महत्वपूर्ण भूमिका रही कार्यवाही में

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!