A2Z सभी खबर सभी जिले की

शिप्रा के त्रिवेणी घाट पर स्थित नवग्रह मंदिर (त्रिवेणी)

नौ ग्रहों को समर्पित नवग्रह मंदिर उज्जैनी

शिप्रा के त्रिवेणी घाट पर स्थित, मंदिर उज्जैनी शहर के पुराने स्थल से दूर स्थित है। यह नौ ग्रहों को समर्पित है, शनिवार को पड़ने वाली अमावस्या के दिन बड़ी भीड़ को आकर्षित करता है। हाल के वर्षों में इसका धार्मिक महत्व बढ़ गया है, हालांकि प्राचीन ग्रंथों में इसका कोई ज्ञात संदर्भ नहीं है।

कैसे पहुंचें:

वायु मार्ग

निकटतम हवाई अड्डा देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा इंदौर (53 किमी)। यहाँ से दिल्ली, मुंबई, पुणे, जयपुर, हैदराबाद और भोपाल की नियमित उड़ानें हैं।

ट्रेन द्वारा

उज्जैन पश्चिम रेलवे जोन का एक रेलवे स्टेशन है। यहाँ का UJN कोड है । यहाँ से कई बड़े शहरों के लिए ट्रेन उपलब्ध हैं।

Related Articles

सड़क मार्ग

नियमित बस सेवाएं उज्जैन को इंदौर, भोपाल, रतलाम, ग्वालियर, मांडू, धार, कोटा और ओंकारेश्वर आदि से जोड़ती हैं। अच्छी सड़कें उज्जैन को अहमदाबाद (402 किलोमीटर), भोपाल (183 किलोमीटर), मुंबई (655 किलोमीटर), दिल्ली से जोड़ती हैं। (774 किलोमीटर), ग्वालियर (451 किलोमीटर), इंदौर (53 किलोमीटर) और खजुराहो (570 किलोमीटर) आदि।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!