
नमामि गंगे योजना भारत सरकार ने चलाई उसमें हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचने का वादा किया हम आपको बताते चलें जिला बदायूं तहसील बिल्सी ब्लाक अंबियापुर के गांव दिधौनी मैं इस योजना के तहत पानी की टंकी बनी खड़ी है लेकिन गांव में आज तक किसी भी कोने तक एक बूंद पानी भी नहीं पहुंचा जब हमने आला अधिकारियों से बात की तो उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया गांव के लोग आज भी पानी को परेशान रहते हैं जनता का कहना है कि भारत सरकार के दावे खोखले नजर आ रहे हैं
वंदे भारत न्यूज़ रिपोर्टर
भूदेव प्रेमी (जिला बदायूं)