
कुशीनगर। कसया थाना अन्तर्गत मुंडेरा रतन पट्टी में बिजली विभाग की लापरवाही के वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई
जनकारी के अनुसार ग्राम मुंडेरा रतन पट्टी निवासी संतोष पटेल उम्र लगभग 28 वर्ष के एक घर में बिजली विभाग की लापरवाही से रात करीब 12बजे
11000 बोल्ट का करंट उतर गया जिसके चपेट मे आने से संतोष सिंह पटेल की मौके पर मौत हो गयी। मौत की ख़बर लगते ही गांव के लोग बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर उग्र हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कसया बिजली घर पहुंच कर शव को कसया गोरखपुर मार्ग पर रख मार्ग को करीब एक घंटा तक जाम कर दिये। उधर पूर्व प्रत्याशी राजेश प्रताप राव बंटी भईया को घटना की ख़बर लगते ही वो मौके पर पहुंच गए एक्सीएन से मिल कर। पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजा और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी की मांग करने लगे। जाम की खबर लगते ही कसया थानाध्यक्ष मय फोर्स लेकर मौके पर पहुंच कर काफी समझाने बुझाने के बाद जाम को खुलवाया गया जिसके बाद आवागम सुचारू रूप से चालू हो सका