एक युवक का खून से सना शव बोरे में मिलने से सनसनी मच गई

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में नंदबाग कॉलोनी रोड पर स्कीम नंबर 155 में नंदबाग रोड पर आइडिया की मल्टी के पीछे एक युवक का खून से सना शव बोरे में मिलने से सनसनी मच गई। आज सुबह निगमकर्मी सफाई कर रहे थे, तभी वहां बदबू आने पर निगमकर्मियों ने बोरा देखा और एरोड्रम थाने की पुलिस को सूचना दी। इस पर एरोड्रम थाने के टीआई, मल्हारगंज थाने के एसीपी और एडिशनल डीसीपी मौके पहुंचे।
पुलिस ने बोरे को खुलवाया तो उसमें से एक 35 से 40 वर्षीय युवक की खून से सनी लाश मिली। मृतक के िसर और शरीर पर चोट के कई निशान मिले। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार के मुताबिक हत्या कर शव को बोरे में बांधकर फेंका गया है। मृत युवक के हाथ-पैर बंधे हुए हैं। उसके शरीर पर मात्र अंडरवियर है, बाकी कपड़े नहीं है। युवक के गले में ओम का लॉकेट पहना हुआ भी मिला है। इससे प्रतीत होता है कि युवक हिंदू धर्म का है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
पुलिस की लापरवाही आई सामने
जांच करने पहुंची एरोड्रम थाने की पुलिस सबूत जुटाने की बजाए मिटाने का काम कर बैठी। उन्होंने निगमकर्मी से बोरा खुलवाया। इससे कई सबूत मिट गए। इस दौरान पुलिस ने एफएसएल से जुड़े साक्ष्यों को जमा करने में गंभीरता नहीं दिखाई, जिससे आरोपियों के हाथ के निशान के साथ ही अन्य कई सबूत नष्ट हो गए। यहां पुलिस को एफएसएल टीम को बुलवाकर सबूत जुटाने चाहिए थे। पुलिस की इस लापरवाही से जांच में देरी होने और मामले का खुलासा होने में लंबा समय लग सकता है।