A2Z सभी खबर सभी जिले की

हैप्पी चिल्ड्रेन एकेडमी में राधा-कृष्णा सज्जा प्रतियोगिता का भव्य समापन

 

मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,,

कतरास _ हैप्पी चिल्ड्रेन एकेडमी में शनिवार को राधा-कृष्णा सज्जा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास और धूमधाम के बीच हुआ।

Related Articles

प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्नों ने राधा और कृष्ण के रूप में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की सजीव अदाओं और आकर्षक वेशभूषा ने सभी का मन जीत लिया। मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों—नृत्य, कविता और जोक्स—की प्रस्तुति ने दर्शकों और अतिथियों को खूब प्रभावित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जागो सामाजिक संस्था के संस्थापक राकेश रंजन यादव उर्फ चुनना यादव, विद्यालय प्राचार्या कांति दुबे, प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार प्रजापति, सचिव रितेश कुमार दुबे, अभिभावक प्रतिनिधि शशिकांत कुमार एवं सदस्य शमीम अंसारी उपस्थित रहे। संचालन का दायित्व मिस आयशा प्रवीण ने संभाला। जितेन्द्र

प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

✓कक्षा नर्सरी (कृष्णा स्वरूप):

प्रथम – वीर सोनी

द्वितीय – पुलकित शर्मा

✓कक्षा नर्सरी (राधा स्वरूप):

प्रथम – वामिकाकुमारी

Back to top button
error: Content is protected !!