आगरा में राहुल और अखिलेश की यात्रा, कांग्रेस बोली-‘इंडिया’ ‘जनबंधन’ अन्याय काल के अंधेरे को दूर करने के लिए तैयार
आगरा में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के शामिल होने के बाद कांग्रेस ने रविवार को कहा कि ‘इंडिया’ ‘जनबंधन’ ‘अन्याय काल के अंधेरे’ को दूर करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

आगरा में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के शामिल होने के बाद कांग्रेस ने रविवार को कहा कि ‘इंडिया’ ‘जनबंधन’ ‘अन्याय काल के अंधेरे’ को दूर करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव के एकसाथ आने से सपा अध्यक्ष के यात्रा में शामिल होने को लेकर पिछले कुछ दिनों से जारी अनिश्चितता समाप्त हो गई.
हालांकि, चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं, क्योंकि ‘इंडिया’ गठबंधन को पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख राज्यों में सीट-बंटवारे के समझौते पर काम करना है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आगरा में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में उत्साही और ऊर्जावान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आगरा में ऐतिहासिक रोडशो शुरू करने से पहले नेताओं ने बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.