
निलेश सुरेश मोकले -मुंबई [महाराष्ट्र ]
मुंबई पुलिस ने ‘शब-ए-बारात’ मनाने वालों को दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि किसी को असुविधा न हो इसका ख्याल रखा जाना चाहिए. शब-ए-बारात, या ‘माफी की रात’ शाबान के 15वें दिन मुसलमानों द्वारा मनाई जाती है.
‘नमाज ए मगरिब’ से होगी शुरुआत
इसकी शुरुआत रविवार 25 फरवरी को को ‘नमाज ए मगरिब’ से हुई और सोमवार को ‘नमाज ए फजर’ के साथ इसका समापन होगा. एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार को एक बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि पांच अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 13 डीसीपी, 1,200 अधिकारी, होम गार्ड और एसआरपीएफ इकाइयों सहित 5,500 कर्मियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया जाएगा.
कानून का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट पर खास नजर रखी जा रही है. पुलिस की तरफ से निर्देश जारी करते हुए युवाओं से कहा गया है कि वे ट्रिपल सीट सवारी न करें या अनावश्यक हॉर्न न बजाएं. उन्होंने कहा कि शब-ए-बारात मनाने वाले हर व्यक्ति को सभी पुलिस दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी को असुविधा न हो. अधिकारी ने कहा कि पूरे महानगर में सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल नजर रखने के लिए किया जाएगा और मानदंडों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.