शांति समिति की बैठक सम्पन्न… थाना सरसींवा

बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
थाना सरसींवा द्वारा पर्व को शांति और सौहाद्र पूर्ण ढंग से मनाने की अपील ।
सरसींवा । मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाये जाने वाले प्रमुख पर्वों में से एक ईद-उल-अजहा बकरीद पर्व को लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में 16 जून को थाना परिसर सरसींवा में शांति समिति की बैठक आहूत की गई । उक्त बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध जन,पत्रकारगण,चित्रसेन घृतलहरे, डॉ. रमेश मनहर, अशोक मनहर, राकेश सोनी, युवराज निराला, इस्माइल खान, शुभम दुबे, हेमंत बंजारे, एवं जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए । जहाँ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी टीकाराम खटकर ने सभी से पर्व को शांति एवं सौहाद्र पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की । वहीं बैठक में थाना प्रभारी ने यातायात संबंधी सावधानीयों एवं आए दिन हो रही छोटी बड़ी सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने संबधी सुझावों पर चर्चा की ।