JAP की संपूर्ण भागीदारी यात्रा पहुंची कौशांबी:

राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले-जातिगत जनगणना, एक समान प्राथमिक शिक्षा ही प्रमुख मुद्दा

जन अधिकार पार्टी (JAP) की संपूर्ण भागीदारी यात्रा मंगलवार की दोपहर कौशांबी पहुंची है। यात्रा लेकर चल रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने सरकार से जातिगत जनगणना एवं प्राथमिक शिक्षा को एक समान किए जाने की मांग उठाई है। यात्रा कौशांबी से फतेहपुर होकर रायबरेली देर शाम पहुंचेगी।

Exit mobile version