A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशदेश

नगला किन्दर के जमीनी विवाद मामले में मीडिया में खबर चलने और अधिकारियों के संज्ञान लेने पर थानाध्यक्ष सविता सेंगर बौखलाई*

*नगला किन्दर के जमीनी विवाद मामले में मीडिया में खबर चलने और अधिकारियों के संज्ञान लेने पर थानाध्यक्ष सविता सेंगर बौखलाई*

 

रिपोर्ट::मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*

Related Articles

मैनपुरी। एलाऊ थाना क्षेत्रके नगला किन्दर में जमीनी विवाद में मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल मामले में

मीडिया में चली खबर के बाद इंस्पेक्टर एलाऊ का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और अपनी बर्दी के नशे में मारपीट में घायल पीड़िता को फ़ोन करअपने पद का रौब दिखाते हुए दोनों पक्ष पर FIR दर्ज कराने की थानाध्यक्ष ने दी धमकी दे डाली

पीड़ित परिवार को फोन कर थानाध्यक्ष द्वारा धमकी दिए जाने का ऑडियो वायरल हुआ तो प्रशासन के आला अधिकारियों के संज्ञान में भी आया मामला ।

मैनपुरी जनपद के थाना एलाऊ में सविता सेंगर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात है थानाध्यक्ष आए दिन अपनी अमर्यादित भाषा शैली के चलते चर्चा में रहतीं हैं। एलाऊ थानाध्यक्ष सविता सेंगर की इस कार्यशैली के चलते कई बार आलाधिकारियों से फटकार मिल चुकी है।

थाना एलाऊ क्षेत्र के नगला किन्दर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई लाठी डंडे चले और पथराव हुआ जिसमे दोनो पक्षों करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए ।जिसमे पुलिस को तहरीर दी गई है।घटना के बाद मामला मीडिया और सोशल मीडिया में प्रकाशित हुआ तो मामले को आलाधिकारियों ने संज्ञान में लिया।जिससे थानाध्यक्ष बौखला गई और अपना आपा खो बैठी । थानाध्यक्ष ने पीड़िता को फोन लगाया और उसे धमकी देते हुए कहा।किया सोचा तुमने अगर तुम नही मानी तो तुम दोनो पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर देंगे। जब तक पीड़िता कुछ अपनी सफाई में बोलती उधर से फोन थानाध्यक्ष सविता सेंगर ने काट दिया। बाराहल कुछ बो इस मामले में लेकिन थाना प्रभारी की इस कार्यप्रणाली की क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग उनकी अमर्यादित भाषा शैली की निंदा करते नजर आ रहे हैं। थानाध्यक्ष मीडिया में खबर चलने और अधिकारियों के संज्ञान लेने पर थानाध्यक्ष सविता सेंगर बौखलाई हुई है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!