
*अंबेडकरनगर* । अपराध व अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय एवं क्षेत्राधिकारी नगर सुरेश कुमार मिश्र के निर्देशन में एवं थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह के लगातार प्रयास से किछौछा चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा,एसआईयूटी वंदना सरोज, वंदना मौर्या हेड कांस्टेबल गुफरान खा हेड कांस्टेबल आदर्श सिंह, कांस्टेबल संजय यादव द्वारा 09 मई 2024 को मु.अ.सं- 124/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित अंतर्जनपदीय शातिर अभियुक्त ताज मोहम्मद उर्फ धोधे पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी तलवापार थाना अलीगंज जनपद अंबेडकर नगर व अली अहमद उर्फ लेडी पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम राजघाट छज्जापुर थाना टांडा जनपद अंबेडकर नगर को भ्रमण के दौरान जलालपुर रोड बाफासला 03 किलोमीटर दक्षिण पूरब से गिरफ्तार कर लिया गया।तलाशी के दौरान अभियुक्त ताज मोहम्मद उर्फ धोधे के पास से 16.00 ग्राम अवैध स्मैक व अभियुक्त अली अहमद उर्फ लेडी के पास से 15.00 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया। कुल बरामदगी अवैध स्मैक 31.00 ग्राम बरामद किया गया। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 32.50 लाख रुपए बताया जा रहा है।थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने कहा कि अपराधी सुधर जाएं जो भी अराजकता फैलाएगा, माहौल खराब करेगा शांति व्यवस्था भंग करेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।