A2Z सभी खबर सभी जिले की

पनियाला बड़ौदामेव एक्सप्रेस-वे पर सर्विस रोड और कट की मांग

अंकुर दायमा के नेतृत्व मे सौपा ज्ञापन

कोटपूतली बहरोड़ जिले की विधानसभा क्षेत्र बानसूर में स्थित पंचायत समिति के सभागार में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने “आपका सांसद आपके द्वार” कार्यक्रम में जनसुनवाई की। इस मौके पर पनियाला बड़ौदामेव एक्सप्रेस-वे पर स्थित दो विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा गठित संघर्ष समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर और भाजपा नेता अंकुर दायमा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने सांसद से मुलाकात की और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

भाजपा नेता अंकुर दायमा ने कहा कि संघर्ष समिति के सदस्यों की मांग है कि सांसद के नेतृत्व में केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर दो विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जनहित की बात रखी जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों और आमजन की सुविधा के लिए सर्विस लाइन और कट की मांग को लेकर गंभीर होना होगा।

सांसद राव राजेंद्र सिंह ने शिष्टमंडल की समस्याएं सुनीं और उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं और इस मुद्दे पर भी सकारात्मक कार्रवाई करेंगे।

Related Articles

ज्ञापन सौंपने वालों में संघर्ष समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर, भाजपा नेता एडवोकेट अंकुर दायमा, जिला पार्षद पूर्ण चंदेला, जीएसएस के अध्यक्ष और पूर्व सरपंच, नांगल लाखा सरपंच प्रतिनिधि हरदान गुर्जर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!