
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार।। यह दिन विभाजन के दौरान अनेक भारतीयों द्वारा झेले गए कष्टों को याद करता है । विभाजन के दौरान अनेक परिवार विस्थापित हुए और अनेकों ने अपनी जान गँवाई इसका उद्देश्य भारतीयों को सामाजिक विभाजन और वैमनस्य को दूर करने तथा एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की भावना को और मज़बूत करने की आवश्यकता की याद दिलाना है उक्त बात यहां विक्रम सामुदायिक भवन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेविका संघ की विभाग सयोजीका श्रीमती ज्योति सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा.. कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनोद शर्मा ने कहा कि14 अगस्त 1947 को ही भारत का विभाजन हुआ था और देश को दो भागो मे बाट दिया गया और इस विभाजन कि किमत लाखो भारतियो के बलिदान के रुप मे चुकानी पड़ी। इन्ही बलिदानियो कि याद मे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रहे हैं।
भाजपा धार ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंचल पाटीदार ने कहा बीते वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अगस्त के दिन को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की नरेन्द्र मोदी जी ने यह घोषणा करते हुए यह कहा “देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता विभाजन की पीड़ा झेल चुके बुजुर्गों और परिवारों को सम्मानित करने के लिए 14 अगस्त 2025 को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम शुभारंभ से पूर्व मंचासीन अतिथि राष्ट्रीय सेविका संघ विभाग संयोजक श्रीमती ज्योति सोनी भाजपा धार ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंचल पाटीदार कार्यक्रम संयोजक जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनोद शर्मा ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस कार्यक्रम समापन के पश्चात उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों उपस्थित वरिष्ठ जनों ने मोन रैली विक्रम सामुदायिक भवन से निकली चौराहा पहुंची… जहा पूर्व सांसद छतर सिंह दरबार ने महात्मा गांधी को माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम का संचालन सौरभ शर्मा (काका) ने किया आभार कार्यक्रम संयोजक सरदार सिंह मेडा ने किया..
कार्यक्रम में पूर्व सांसद छतरसिंह दरबार, पूर्व विधायक मुकामसिंह किराड़े कुक्षी, मुकामसिंह निगंवाल सरदारपुर, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन भायल ,वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण सोनी पन्नालाल पाटीदार , रमेश जूनापानी, नपा अध्यक्ष अजय पाटिदार, नपा उपाध्यक्ष रेणू नवीन शर्मा,, देवाराम पाटीदार, , भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजू बघेल कछावादा , प्रकाश पांडे , सोहन सोलंकी ,युवराज सेटा आदी , जिला पदाधिकारी गण, जनप्रतिनिधि गण कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।