
*बरेली*। बरेली में शनिवार को प्रशिक्षु आईपीएस मैविस टाक, थाना प्रभारी,फतेहगंज पश्चिमी,ने बरेली में अपना जनपदीय व्यवहारिक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा मैविस टाक को बुकेट व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई।विदाई समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी), अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने सुश्री मैविस टाक के प्रशिक्षण काल के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और भविष्य में उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
*रिपोर्ट वीरें