A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेक्राइमदेशराजस्थान

वृद्ध महिला श्रद्धालु से ई–रिक्शा में की मारपीट व लूटपाट

सीकर/खाटूश्यामजी. धर्म नगरी खाटूश्यामजी में बढ़ती श्रद्धालुओं की आवक के बाद से यहां बड़े स्तर पर लपका गिरोह पनप गया है। खाटू नगरी में लपका गिरोह दिन-रात होटल व गेस्ट हाउस में रूम दिलवाने व ई-रिक्शा में छोड़ने के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ मारपीट व लूटपाट सहित ऑनलाइन ठगी तक की घटना को अंजाम दे रहे हैं। एक ई-रिक्शा चालक ने वृद्धा श्रद्धालु को रींगस छोड़ने के बहाने उसके साथ मारपीट कर बैग छीन लिया और भाग गया। हालांकि महिला श्रद्धालु ने थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 9 बजे तोरण द्वार के पास से एक वृद्ध महिला श्रद्धालु को अकेली देख एक लाल रंग के ई-रिक्शा का चालक रींगस छोड़ने के लिए बैठाता है। रींगस रोड पर 52 बीघा पार्किंग में बने सुलभ शौचलय के पास ले जाकर उससे मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इसी दौरान वहां पैदल आ रहे खाटूश्यामजी के सेवानिवृत प्रिंसिपल श्याम सुंदर शर्मा व भजन गायक पप्पू शर्मा ने रोती-बिलखती वृद्ध महिला को देखा और उसके पास आकर कारण पूछा तो वृद्ध महिला ने पूरा घटनाक्रम बताया।

पीड़ित महिला ने बताया कि रिक्शा वाला फोन पर राजेश या राकेश का नाम ले रहा था। मारपीट व लूटपाट की घटना का शिकार हुई वृद्ध महिला ने बताया कि अब मेरे पास घर जाने के पैसे नहीं है। भजन गायक पप्पू शर्मा ने महिला को 500 रुपए देकर तोरण द्वार पर ले जाकर गाड़ी में बैठाया।

दर्ज नहीं होते मामले

श्रद्धालुओं के साथ अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है। अधिकतर ऐसी घटना का शिकार हुए श्रद्धालु पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने से बचते हैं। ऐसी कई घटनाएं सामने आने के बाद भी प्रशासन व पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाकर ठोस कार्रवाई नहीं होने से ऐसे अपराधियों के हौसले बढते जा रहे हैं। ये अपराधी घटना को अंजाम देकर आसानी से भागने में सफल हो जाते हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!