
अंबेडकरनगर
जिला श्रम प्रवर्तन कार्यालय में पंजीकृत एक लाख 11 हजार श्रमिकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब ऐसे पंजीकृत श्रमिकों को बढ़ी हुई मजदूरी का लाभ मिलेगा। न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के तहत जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय में पंजीकृत होने वाले श्रमिकों की मजदूरी में वर्ष में दो बार वृद्धि की जाती है।
श्रम प्रवर्तन कार्यालय में जो श्रमिक पंजीकृत हैं उन्हें तीन वर्गों में बांटा गया है। अकुशल श्रमिक, अर्ध कुशल श्रमिक व कुशल श्रमिक, इसी के आधार पर इनकी मजदूरी भी अलग-अलग निर्धारित है।
जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय के अनुसार जिले में कुल एक लाख 11 हजार श्रमिक पंजीकृत हैं। अकुशल श्रमिकों की 395 रुपये, अर्ध कुशल श्रमिकों का 435 रुपये व कुशल श्रमिकों का 487 रुपये मजदूरी प्रतिदिन के अनुसार निर्धारित है। गत दिवस हुई बोर्ड की बैठक के बाद सभी वर्ग के श्रमिकों की मजदूरी में वृद्धि की गई है। इसमें अकुशल श्रमिकों की मजदूरी 15 रुपये बढ़ाकर 410, अर्थ कुशल श्रमिकों 16 रुपये बढ़ाकर 451 रुपये जबकि कुशल श्रमिकों की मजदूरी 18 रुपये बढ़ाकर 505 रुपये कर दी गई है। जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजबहादुर यादव ने बताया कि अप्रैल माह से बढ़ी मजदूरी का लाभ श्रमिकों को दिलाया जाएगा। इसे लेकर जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।