अलीगढ: -इस वर्ष जिले में 2817.829 करोड़ की 845 विकास परियोजनाओं के प्रस्ताव तैयार। -807 परियोजनाओं के लिए 1290.442 किमी सड़कों का निर्माण होगा सुधार। -38 विकास परियोजनाओं पर 69.138 करोड़ रुपये होंगे व्यय। -ग्रामीण-शहरी इलाकों को जोड़ने के लिए सड़कें,फ्लाईओवर, पुल एवं भवन बनेंगे।