A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

तहसील इगलास में मत्स्य पालन पट्टा आवंटन 15 जुलाई को लक्ष्य आपूर्ति तक प्रत्येक माह के द्वितीय मंगलवार को किया जाएगा पट्टा शिविर का आयोजन अलीगढ़ 30 जून 2025 (सू0वि0): उप जिलाधिकारी इगलास पारितोष ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सर्व साधारण को बताया है कि तहसील इगलास के विभिन्न ग्रामों के 103 तालाबों को मत्स्य पालन के लिए आगामी 10 वर्षों के लिये पट्टा शिविर का आयोजन 15 जुलाई 2025 एवं लक्ष्य पूर्ति तक प्रत्येक माह के द्वितीय मंगलवार को प्रातः 11 बजे से तहसील सभा कक्ष में तहसीलदार इगलास की अध्यक्षता में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पट्टा आवंटन 2500-5000 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से किया जाएगा एवं 2 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल के तालाब/पोखर पंजीकृत मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को 10 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से आवंटित किये जाएंगे। उन्होंने बताया तहसील इगलास के ग्राम पीपली, मोती, नगला सवल (गांेडा), नगला विरखू, नगला जगदेव, चूहरपुर किनवासा, वलीपुर, बड़ा खुर्द, श्यामगढ़ी, शाहपुर ठठोई, यकताजपुर, खेड़िया गुरूदेव, ढ़ांटोली, ढ़ाड, ऊसरपुर तारापुर, इगलास, वृषभानपुर, बढ़ाकलां, बहादुरपुर, बसई (गोरई), कारौली सूरजा, कारस, कैमथल, कैमावली, कजरौठ, कनौरा, कूपरा, कलींजरी, महदौरा, माकरौल, माती, मोहकमपुर, बिचौला, सिकुर्रा, सिकन्दरपुर, बिसाहुली, हरौथा, हैवतपुर, भौरा गौरवा, भैया, पांयदापुर, पचहरा, रामपुर (हसनगढ़), रजावल, सीतापुर, सतलौनी खुर्द, सतरौली कलां, उडम्बरा, छैछऊ, व्यौहरा, बक्सा गिंदौरा, तरसारा, तेहरा, जैथोली, नया बांस, नगला कुंजी, नगला कलुआ बेलौठ, नगला दरवर, नगला जोतू, नगला नहचला, टमोटिया, असरोई, अजाहरी, गढ़ी बूचा, गोरई, गान्धी ग्राम, मुरसैना एवं लधौली के तालाबों को मत्स्य पालन के लिए आवंटित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र व्यक्ति खसरा, खतौनी, जाति एवं आय प्रमाण पत्र के साथ 15 जुलाई को आयोजित होने वाले शिविर के साथ ही लक्ष्य आपूर्ति तक प्रत्येक माह के द्वितीय मंगलवार को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक तहसील इगलास सभाकक्ष में अपना आवेदन कर सकते हैं। अपरान्ह 02 बजे के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा

Back to top button
error: Content is protected !!