एसएसपी के नेतृत्व में लगातार नशा तस्करों को दबोचने में मिल रही सफलता

वन्दे भारत न्यूज संवाददाता मोहित:
चारधाम यात्रा के बीच नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस की पैनी नजर
विगत 02 दिनों में अलग अलग थाना क्षेत्र से दबोचे 04 नशा तस्कर, 31.53 ग्राम स्मैक बरामद, कीमत लगभग ₹ 3 लाख एक और चार धाम यात्रा अपने चरम पर है तो वहीं दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्व उसी भीड़ का फायदा उठा कर धर्मनगरी में नशे का काला कारोबार करने की फिराक में घूम रहे हैं।धर्मनगरी को नशे के काले कारोबार से मुक्त कराने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा समय समय पर अधीनस्थों को दिए कड़े दिशा निर्देशों के अनुपालन में हरिद्वार पुलिस को नशा तस्करों को दबोचने में लगातार सफलता हाथ लग रही है।इसी क्रम में आज बहादराबाद पुलिस द्वारा बोंगला तिराहा निकट लज्जा होटल के पास से अभियुक्त शाहनवाज पुत्र नूर आलम निवासी नियर सरकारी स्कूल रहमतपुर कलियर को 11.51 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया।विगत 02 दिन के भीतर हरिद्वार पुलिस को अलग अलग थाना क्षेत्र से 04 नशा तस्करों को दबोचने में सफलता हाथ लगी। जिनसे कुल 31.53 ग्राम स्मैक बरामद की गई।