A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़महासमुंद

महासमुन्द के सिरपुर क्षेत्र में दिखा बाघ , ग्रामीणों को अलर्ट रहने वन विभाग ने जारी की सूचना

महासमुन्द के सिरपुर क्षेत्र में दिखा बाघ , ग्रामीणों को अलर्ट रहने वन विभाग ने जारी की सूचना

महासमुन्द । बार नवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र से लगे जंगल सिरपुर-जलकी के बीच वन्यप्राणी बाघ के विचरण से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। सिरपुर के आस पास वन क्षेत्र में बाघ विचरण कर रहा है। बाघ के देखने कौतूहल से ग्रामीण अपने छतों पर चढ़कर वीडियो बना रहे हैं।

कुछ ग्रामीण दुःसाहस करते हुए बाघ के नजदीक तक जाकर वीडियो बना रहे हैं। इसे लेकर वन विभाग के अधिकारी चिंतित हैं। सिरपुर के आस पास स्थित समस्त ग्राम पीढ़ी, मोहकम,खडसा,सेनकपाट,अचानकपुर ,सिरपुर, रायतुम, सुकुलबाय, तालाझार, बोरिद, पासीद,अमलोर, छताल के ग्रामीणों को सतर्क रहने कहा गया है।
वन विभाग ने जारी अलर्ट में कहा है कि सावधान रहें। वन क्षेत्र में अनावश्यक प्रवेश ना करें। रात्रि के समय वन मार्ग में आना- जाना न करें और आबादी के आसपास बाघ दिखने की सूचना अपने नजदीकी वन कर्मचारी को तत्काल दें। अभी तक बाघ ने जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचाया है। बताया गया है कि बाघ बूढ़ा हो गया है। वह अपेक्षाकृत कमजोर भी है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!