
इस बार जबरदस्त धूप और गर्मी ने मतदान पर खासा असर डाला
तापमान बढ़ने पर मतदाता घर से निकलने से बचते रहे । जिसका असर यह हुआ कि मतदान का प्रतिशत वर्ष 2019 के मुकाबले करीब 6.33 प्रतिशत कम दर्ज
किया गया । चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर खासा जोर दिया था । प्रशासन पिछले कई दिनों से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार स्वीप अभियान चला रहा था । इसके बावजूद मतदान प्रतिशत बढ़ने की बजाए कम हो गया । जिससे चुनाव से जुड़े अफसरों की चिंता बढ़ गई है । दिन निकलने के साथ ही तापमान लगातार बढ़ता रहा । सुबह नौ बजे तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार था , 11 बजे यह 37 डिग्री तक जा पहुंचा । एक बजे तापमान 43 डिग्री पहुंच गया । ऐसे में तापमान अधिक होने के कारण मतदाता दोपहर में नहीं निकले ।