A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबलिया

शहीद को सलामी देकर दी अंतिम विदाई

शहीद को सलामी देकर दी अंतिम विदाई

संवाददाता – पियूष प्रताप सिंह

लोकेशन – गड़वार (बलिया) भी

छत्तीसगढ़ के मिरतुर जिले में रविवार को नक्सली हमले में बलिदान/शहीद हुये *सैनिक राम अशीष यादव* का शव मंगलवार की सुबह 10 बजे पैतृक गाँव असनवार पर मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। छत्तीसगढ़ में रविवार की सायँ हुये नक्सली हमले में राम अशीष यादव 50 वर्ष बलिदान हो गये थे।गाँव पर सूचना आते ही शोक का माहौल पैदा हो गया था।शव आने को लेकर,संशय बना हुआ था।कारण कि राम अशीष का परिवार छत्तीसगढ़ ही रहता है।पर गाँव वालों के अनुरोध पर शव को सेना की टुकड़ी बलिदानी के गाँव असनवार लेकर आयी। शाहिद का प्रतीक शरीर गांव में पहुंचते ही परिवार ही नहीं बल्कि गांव के लोगों की आंख भी नाम हो गई गम जाट लोगों ने भारत माता की जय और शाहिद राम आशीष यादव अमर रहे के नारे लगाए। वहीं बलिदानी सैनिक के भाई व सेना से रिटायर सुबेदार रामसेवक यादव ने कहा कि भाई का बलिदान से दुःखी जरूर हैं पर गर्वान्वित इस बात से हैं भारत माता की रक्षा करते हुये भाई बलिदान हो गया है।असनवार गाँव में वर्ष 2022 में भी सेना के सुबेदार रामबदन यादव बार्डर पर देश की रक्षा करते हुये बलिदान हो गये थे।अभी उनके बलिदान को लोग भूल भी नही पाये थे कि एक और सैनिक रविवार को आतंकियो के हमले के दौरान बलिदान हो गये।घर पर महिलाएं जुट गयी हैं तो नाते रिश्तेदार भी दरवाजे पर होनहार सैनिक के शव को देखने के लिए पलक फाड़े बैठे हुए दिखे।
जिलाधिकारी बलिया श्री रविन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक बलिया देवरंजन वर्मा, सीओ सदर शुभ सुचित, एसएचओ संजय,शुक्ल, एसडीएम सदानंद सरोज समेत गणमान्य लोगो ने दी श्रद्धांजली।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!