A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशबदायूँ

मुकेश राठौर ने आज अपना नामांकन दाखिल किया

डबल इंजन की सरकार ने बेरोजगारी दी हमें खुशी है कि हम रोजगार देंगे: राठौर

आज दिनांक 19 /4/2024 को परिवर्तन समाज पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी बदायूं से मुकेश राठौर ने दूसरा सैट दाखिल किया उसके बाद बहां उपस्थित मीडिया से रूबरू होते हुए कहा

कि आपके वोट की कीमत 5 किलो अनाज नहीं है आपका वोट की कीमत मुर्गा भात नहीं है आपके वोट की कीमत ₹500, या साड़ी नहीं है आपके वोट की कीमत है अच्छी शिक्षा और रोजगार |

उन्होंने कहा कि नरक देखना है तो बेरोजगार होकर देख लो न पैसा है न इज्जत है न सम्मान है उन्होंने कहा मैं लोकसभा बदायूं की जनता से वादा करता हूं

Related Articles

कि अगर जनता का आशीर्वाद मुझे मिला तो मैं बदायूं जिले को इंडस्ट्री हब बनाने की कोशिश करूंगा जिससे की अच्छे रोजगार की व्यवस्था हो सके हमारे बदायूं का पढ़ा लिखा बेरोजगार दिल्ली और गुजरात ना जा करके बदायूं जिले में ही रोजगार साधन उपलब्ध हों और यही रोजगार करें जब बदायूं जिले में ही नौकरी के साधन उपलब्ध होंगे तो हमारे बेरोजगार भाई बहनों को दिल्ली और गुजरात जाने की जरूरत नहीं

 

 

पड़ेगी उन्होंने जनता से सीधा सवाल पूछा कि आपने यह तो सुना होगा कि बदायूं के युवा बेरोजगार युवा साथी बहन भाई दिल्ली गुजरात नौकरी करने को जाते हैं लेकिन आपने कभी यह नहीं सुना होगा कि दिल्ली गुजरात से पढ़ा लिखा

बेरोजगार भाई बहन कभी बदायूं की धरती पर नौकरी करने के लिए या रोजगार के लिए आते हों उन्होंने आगे कहा कि हमारा एवं हमारी पार्टी का उद्देश्य बदायूं की जनता की आम जन समस्या को समस्या से संबंधित अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर ही उन समस्याओं को सुनेंगे और उन समस्याओं का निर्णय करेंगे निराकरण नहीं करने की स्थिति में जवाब देही तय होगी

 

 

कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि अगर हमें जनता ने आशीर्वाद दिया तो मैं बदायूं जिले में सरकारी कोचिंग संस्थान की पहल करूंगा जिससे कि हमारे गरीब मजदूर, किसान कमेरा वर्ग ,भाइयों के बेटे बेटियां मेरे बदायूँ के भाई बहन अच्छी कोचिंग व्यवस्था ले सकें जिससे कि आईएएस, पीसीएस , नीट आईआईटी आदि रोजगार परक कोर्स करके देश की सेवा में अपना योगदान कर सकें

उन्होंने पत्रकारों का जवाब देते हुए कहा कि जब तक हमारे यहां का लोकल प्रत्याशी नहीं जीतेगा तब तक हमारे बदायूं जिले का कभी विकास नहीं हो सकता जो बाहर के प्रत्याशी बदायूं जिले से जीत करके जाते हैं वह बदायूं जनता की आम जन समस्याओं के मुद्दे संसद में नहीं उठाते अगर वह उठा रहे होते तो हमारे बदायूं जिले के हालत इतने खराव नहीं होते

 

 

जिसको हमारी बदायूं की धरती नें झेला है जिसके कारण हमारे बदायूं का आज तक विकास नहीं हो पाया बदायूं के विकास करने के लिए लोकल क्षेत्र का प्रत्याशी होना अनिवार्य है

मेरा जनता से अपील है कि मैं मुकेश राठौर उझानी कस्बे का रहने वाला हूं और बदायूं लोकसभा सीट से परिवर्तन समाज पार्टी से उम्मीदवार हूं आप मेरे हाथ मजबूत कीजिए मैं जनता का सर कभी झुकने नहीं दूँगा

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!