
रिपोर्टर : शिवप्रकाश
कटनी : तेज आंधी तूफान के साथ शुरू हुई रिमझिम बारिश , हुई ओला वर्ष्टि, जानकारी के अनुसार हम आपको को बता दे कि कटनी जिला के ग्राम हटा के मड़ियादो के ग्रामीण क्षेत्रो में मानसून ने लिया करवट तेज आंधी तूफान के साथ हुई रिमझिम बारिश हुई ओला वर्ष्टि।शहर में भी शाम को हुई तेज बारिश मौसम हुआ खुशनुमा।