
गिरवर गांव के पास भैरव बाबा मंदिर के पास अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप
राठ: मझगवां थाने के गिरवर गांव के भैरव बाबा मंदिर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची मझगवां पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए सीएचसी के शव गृह में रखवा दिया है।
गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे मझगवां थाने के गिरवर गांव के पास भैरव बाबा मंदिर के पास एक व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। गांव के चौकीदार ने मझगवां पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम ने जांच पड़ताल की। मझगवां थानाध्यक्ष नंदलाल प्रजापति ने बताया कि अभी शव की शिनाख्त नहीं हुई है। शव पांच दिन पुराना लग रहा है। शव सड़ गया है। बदबू आ रही है। शव को शिनाख्त के लिए शव गृह में रखवा दिया है। युवक की उम्र करीब 35 वर्ष लग रही है।