
दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले दो बदमाशों सहित पुलिस ने चार को दबोचा
राठ——- विगत आठ जून की सुबह नगर के मुहल्ला पठानपुरा अंबेडकर चौराहा के पास स्थित लठा फर्री की दुकान पर फायरिंग करने वाले दो व उनके दो साथियों को कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचों व करातूसों सहित पकड़ लिया। जिनपर पुलिस ने आपराधिक षडयंत्र रचने व आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाकर उन्हें जेल भेज दिया है।
राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत आठ जून की सुबह नगर के मोहल्ला पठानपुरा अंबेडकर चौराहे में मुख्य मार्ग के किनारे स्थित प्रेमपाल सिंह पुत्र स्व0 दयाराम के बाड़े में रखी लठा फर्री की बाँस की टप्पर से बनी दुकान पर दो नकाबपोश बदमाशों ने अवैध तमंचों से दो फायर किये थे। जिसकी पीड़ित ने राठ कोतवाली में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि बीती शाम राठ कोतवाली के एसआई विनेश गौतम, एसआई यूटी सुरेंद्र कुमार, सिपाही मनीष पाल, विजय प्रताप यादव व शिवम कुमार जलालपुर रोड के पास से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास गस्त पर थे। तभी चार युवक पुलिस को देख भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने दौड़ लगाकर पकड़ लिया। पूंछताछ में दौनों युवकों ने अपने दो अन्य साथियों के कहने पर रुपया लेकर फायरिंग करने की बात कही और उन्होंनें अपने नाम कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गाँव निवासी निखिल राजपूत पुत्र स्व0 देवेंद्र, आशीष
राजपूत उर्फ अस्सू पुत्र जय सिंह व स्वतंत्र राजपूत पुत्र रामेश्वर तथा ग्राम कुर्रा निवासी मुमताज पुत्र रहीम बख्श बताया है। जिनके पास से पुलिस ने चार अवैध तमन्चे, तीन करातूस, पांच खोखे सहित चार हजार नौ सौ रुपया बरामद किया है। जिनके ऊपर पुलिस ने अतिरिक्त धारायें बढ़ाकर उन्हें जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि निखिल, आशीष उर्फ अस्सू व मुमताज के ऊपर कई- कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
नोट——- पुलिस की गिरफ्त में आरोपियों का फोटो