
आपसी सौहार्द खराब करने वालों पर हिंदू मुस्लिम समाज ने की कार्यवाही की मांग
राठ——- नगर हमेशा से आपसी सौहार्द और भाईचारे की मिसाल रहा है। लेकिन कुछ अराजक तत्वों द्वारा नगर के माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही थी। “ईद उल अजहा” का त्योहार नजदीक होने को लेकर नगर की ईदगाह की जमीन पर बेरिकेडिंग का काम हो रहा था। जो कि उसी ईदगाह की गाटा संख्या की भूमि पर है। जिसे अवैध निर्माण बोलकर कुछ अराजकतत्वों द्वारा नगर में झूठी अफवाह फैलाई और प्रशासनिक अधिकारियों को गलत सूचना देकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। जिसको लेकर आज राठ नगर के हिन्दू और मुस्लिम समाज के लोगों ने राठ एसडीएम से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी गयी। इसके साथ ही ईदगाह के सारे कागज देने के बाद उन्होंने उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देकर नगर का आपसी भाईचारा और सौहार्द खराब करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की ।
इस मौके पर शहर पेश इमाम शाकिर अली मौलाना,ईदगाह कमेटी अध्यक्ष डॉ सुल्तान बेग,डॉ फीरोज खान, सपा नेता दानिश खान ,प्रताप राजपूत, फ़ज़ल अहमद, अधिवक्ता जय सिंह राजपूत, सलीम अहमद खान,डॉ शमीम खान,राशिद वारसी, पूर्व सभासद इनायत खान,सप्पू भाई,सभासद नरगिस चच्ची, सपा नगर अध्यक्ष मेराज राइन,सहजाद मंसूरी ,अकील अहमद, सपा की लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव रीतेश राजपूत ,अबरार खान,लाल खान,कामता राजपूत ,रईस पठान,शरीफ खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
नोट——- एसडीएम को ज्ञापन देने जाते हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों का फोटो