Basti News: उड़न दस्ते ने चार स्थानों पर पकड़े 6.57 लाख रुपये बस्ती। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के पांच अलग-अलग स्थानों पर उड़नदस्ता ने ताबड़तोड कार्रवाई की। यहां चार स्थानों पर टीम ने 6.57 लाख रुपये बरामद किए। इसके वैध कागज न दिखा पाने के कारण रुपये जब्त कर लिए गए।
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के थानेदार महेश सिंह व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में कार्य पालक मजिस्ट्रेट ओम प्रकाश गुप्ता ने हर्रैया के पास जांच के दौरान बहेरा निवासी रामभवन के पास से 97 हजार रुपये बरामद किए। वैध कागज प्रस्तुत न करने के कारण इसे जब्त कर लिए गए दुबौलिया प्रतिनिधि के अनुसार थानाध्यक्ष दुबौलिया चंद्रकांत पांडेय तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट मितेंद्र स्वरूप पांडेय टीम के साथ चौकी डेईडीहा में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रुदौली निवासी अरबाज व अजय कुमार निवासी पुरे कल्याण थाना रामसनेही घाट बाराबंकी की गाड़ी रोकी। इनके पास से 75000 व 68000 रुपये के साथ कुल 1,43,000 रुपये मिले। इतने रुपये रखने का कारण व प्रपत्र के बारे में पूछा गया तो दोनों कुछ भी स्पष्ट बताने में असमर्थ रहे। थानाध्यक्ष दुबौलिया की मौजूदगी में बरामद रुपये को जब्त कर लिए गए।वाल्टरगंज प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के देईपार चौराहे पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार के बैग से तीन लाख पचास हजार रुपये बरामद किए। बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे एक बाइक से दो लोग आ रहे थे, जिन्हें बैरियर पर रोककर चेक किया गया। थानाध्यक्ष दिनेश चंद चौधरी ने बताया कि बाइक पर पीछे बैठे राम दास निवासी सल्टोआ के पास एक काले रंग के बैग से तीन लाख पचास हजार रुपये मिले, जो मौके पर रुपये के संबंध में कागजात व रसीद नहीं दिखा सके। मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार यादव ने रुपये को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक सोनहा उपेंद्र कुमार मिश्रा ने चेकिंग के दौरान पंचमोहनी में अविनेश कुमार उर्फ डब्लू चौधरी निवासी ग्राम पटखौली थाना सोनहा की कार जिस पर सपा का झंडा व गाड़ी पास लगा हुआ था, के पास से 67500 रुपये बरामद किए। पूछताछ में अविनेश कुमार उर्फ डब्लू चौधरी ने बताया कि वह ठेकेदारी का कार्य करते हैं। मौके पर कागजात मांगा गया तो नहीं दिखा सके। इस रुपये को भी सीज कर दिया गया।