
बगहा पश्चिमी चम्पारण से मोहम्मद अमशाद खान की रिपोर्ट
बगहा में जच्चा-बच्चा की मौत मामले में जांच शुरू कर दी गई है । मौत के दो मामलों में राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जांच की जा रही है । इसको लेकर शहरी के पीएचसी और बगहा के प्राइवेट नर्सिंग होम सूरज हॉस्पिटल में सीएमओ और डॉक्टर रमेश चंद्र के नेतृत्व में गठित टीम गुरुवार को बगहा पहुंची ।
इस दौरान डॉक्टर रमेश चंद्र ने बगहा के खुरखुरवा गांव निवासी और मृत्यु के परिजनों से घटना की जानकारी ली । एसीएमओ ने बताया कि 19 मई को खुरखुरवा निवासी सदरे आलम की पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई । परिजनों ने उसे शहरी पीएससी में भर्ती कराया, जहां उसने मृत बच्चे को जन्म दिया । इसके बाद महिला की स्थिति गंभीर हो गई और उसे अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई परिजनों ने शहरी पीएससी के कर्मचारीयों पर लापरवाही का आरोप लगाया और स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की । वही सूरज हॉस्पिटल में भी एक महिला की मौत हो गई थी । दरअसल पवरिया टोला निवासी बादशाह मियां ने अपने बहू की हत्या का आरोप लगाते हुए नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है ।
इसमें उन्होंने सूरज हॉस्पिटल के चिकित्सा अधिकारी और प्रबंधन को नामजद अभियुक्त बनाया है । घटना के बाद चिकित्सा अधिकारी अस्पताल छोड़कर फरार है । एसीएमओ ने बताया कि जांच प्रतिवेदन राज्य स्वास्थ्य समिति को भेजा जाएगा इसके बाद मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी ।