A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्राइमछत्तीसगढ़धमतारी

अर्जुनी पुलिस एवं सायबर टीम ने मारूति ईको सायलेंसर चोरी के आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

श्रवण साहू,धमतरी। अर्जुनी पुलिस एवं सायबर टीम ने मारूति ईको सायलेंसर चोरी के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। प्रार्थी ठाकुर राम साहू उम्र 52 वर्ष साकीन नगर पंचायत आमदी, थाना अर्जुनी जिला धमतरी द्वारा 4 जुलाई को पंजाब नेशनल बैक आमदी के सामने अपनी मारुति ईको कार खड़ा किया था जब 5 जुलाई को सबेरे उठ के देखा तो कार का सायलेंसर  का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। आस-पास पता किया पता नही चलने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी में कार की सायलेंसर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान अर्जुनी पुलिस द्वारा मौका निरीक्षण एवं प्रार्थी का कथन लिया गया एवं चोरी गये सायलेंसर एवं अज्ञात चोर की पता तलाश की जा रही थी एवं आस पास के लोगों से भी पूछताछ किया गया एवं मुखबिर के माध्यम से भी पता तलाश की जा रही थी।

अर्जुनी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान आमदी में एक व्यक्ति कार के पास संदिग्ध खड़ा मिला जो पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी देखकर छुपने की कोशिश कर रहा था जिसको पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया और थाने लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम चंद्रजीत यादव साकीन बिरगांव बताया,उनको और कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया की वह पंजाब नेशनल बैंक के पास खड़ी मारुति ईको सायलेंसर चोरी किया है,और भी दुसरे मारुति ईको कार का सायलेंसर निकालने के लिए घुम रहा था,जिसको सायलेंसर चोरी करने के संबंध में पूछने पर बताया की सायलेंसर में लगे कीमती धातु प्लेटेनियम को निकालकर मंहगे कीमतों में बेचते थे और सायलेंसर को 10 से 15 हजार में अलग बेच देते थे।

आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त कार होंडा सिटी कार सीजी 07-4204 कीमती 5,00,000 रूपये एवं चोरी का सायलेंसर कीमती 40,000 रुपये कुल जुमला 5,40,000 रूपये एवं एक स्टील पाना को जब्त कर बरामद किया एवं आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी में अपराध क्र.210/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी एवं साइबर प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, उपनिरीक्षक कपिश्वर पुष्पकार, सउनि.राजेंद्र सोरी, प्रआर.देवेंद्र राजपूत, आरक्षक खेमु हिरवानी, कृष्णा पाटिल, आरक्षक प्रदीप साहू का विशेष योगदान रहा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!