
शिमला ज़िले मे पुलिस के हाथ लगी नशे क़ी बड़ी खेप
204.68 ग्राम चिट्टे के साथ 4 लोग गिरफ्तार
शिमला जिला के ननख़डी से पुलिस ने किया गिरफ्तार
17-03-24 को धारा 21,29 of ND&PS act थाना ननखडी मे पंजीकृत किया गया मामला
गाडी न0 HP63-6389 में बैठै राकेश, विवेक चौहान, दोमेश्वर दत्त व अमित गुप्ता के कब्जा 204.68 ग्राम चिटटा/ हिरोईन बरामद की गई है ।
एसपी शिमला संजीव गाँधी ने बताया शिमला पुलिस नशे के खिलाफ जोरदार कार्यवाही कर रही है इस वर्ष अभी तक 103 लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया जा चूका है और बड़े नशा माफियाओ तक पहुंचने का पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.