A2Z सभी खबर सभी जिले की

हजूरी समाज की प्रतिभावान बालिका प्राची का जैसलमेर पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत

हजूरी समाज की प्रतिभावान बालिका प्राची का जैसलमेर पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत

हजूरी समाज मीडिया प्रभारी भीम सिंह पवार ने बताया कि

संवाददाता कोजराज परिहार

जैसलमेर, 18 अप्रेल। जैसलमेर जिले के हजूरी समाज की प्रतिभावान छात्रा सुश्री प्राची सुपुत्री विधा भाटी श्री राजेन्द्र सिंह भाटी का तमिलनाडु राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय से गोल्ड मैडल हासिल करने अध्यक्ष एव समाज कार्यकारिणी द्वारा उनके प्रथम बार अपनंे गृह जिला जैसलमेर आगमन पर उनके परिजनों, शुभचिंतकों के साथ ही समाज अध्यक्ष कमलसिंह भाटी, कोषाध्याक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोवर्धनसिंह चौहान, , उपाध्यक्ष हेमसिंह राठौड़,एव महेन्द्रसिंह तंवर, परविन्द्रसिंह, विक्रमसिंह भाटी, अजयपालसिंह भाटी, प्रेमसिंह सौंलकी, गणपत सिंह सौंलकी, रघुवीरसिंह गौड़, अर्जुन सिंह भाटी, मीडिया प्रभारी भीमसिंह पंवार ने ढोल-नगाड़ों के साथ साफा, शॉल एवं माल्यार्पण,गुलदस्ता भेंट कर मुह मीढा कराकर हार्दिक स्वागत तथा अभिनन्दन किया गया। प्राची ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं परिवारजनों को दिया।

इस दौरान प्रतिभावान छात्रा सुश्री प्राची की उत्कृष्ठ सफलता के लिए उनके पिता एवं उनके परिवारजनों को संपूर्ण हजूरी समाज का बहुमान एवं गौरव बढ़ाने पर जिलेवासियों द्वारा शुभकामनाएॅं एवं बधाईयॉं प्रेषित की।

दादा समाजसेवी भोपाल सिंह भाटी पिता व्यवसाय राजेंद्र सिंह भाटी एवं माता शिक्षिका विघा भाटी नेसभी अध्यक्ष, समाज कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!