
सतना: पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना (देहात ) श्री विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में एवं एसडीओपी0 नागौद श्रीमती विदिता डागर ( IPS ) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नागौद अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई –
दिनाँक 01/05/2024 को पीडिता सविता कुशवाहा ( बदला हुआ नाम ) उम्र 21 वर्ष निवासी कुलगढी थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0) का थाना उपस्थित आकर नितुल कुशवाहा निवासी कुलगढी के द्वारा शादी का झांसा देकर फोन पर बात करना व पीडिता के घर से लगा हुआ राजीव शुक्ला के खेत तरफ बुलाकर शादी का झांसा देकर बूरी नियत से जबरजस्ती गलत काम करना बताई । नितुल कुशवाहा पीडिता के साथ 25 अगस्त 2021 से 19 जनवरी 2024 तक लगातार शादी का झांसा देकर गलत काम करता रहा है । बाद नितुल कुशवाहा के द्वारा पीडिता के साथ शादी नहीं करने व रिपोर्ट लिखाने की बात से पीडिता व उसके परिवार को जान से खतम कर देने की धमकी देने की रिपोर्ट करने पर थाना नागौद में अपराध क्रमांक 322/24 धारा 376(2)(N),506 ताहि 5/6 पाक्सो एक्ट का अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया जाकर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये त्वरित पुलिस टीम रवाना कर आरोपी नितुल कुशवाहा पिता सुन्दरलाल कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी कुलगढी थाना नागौद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया ।
गिरफ्तार आरोपीः- नितुल कुशवाहा पिता सुन्दरलाल कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी कुलगढी थाना नागौद ।
सराहनीय भूमिका – उप निरी. सत्यकीर्ति सिंह,प्रआर. अर्पित सेन,राज बहोर साकेत, अनिल वर्मा, मुनेश सिंह ,अमित खैरवार ,प्रआर. चालक धनेन्द्र दाहिया ।