A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
एसपी ने विद्यालयों का निरीक्षण करके देखी व्यवस्था

सिद्धार्थनगर।
लोटन।पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह थाना लोटन क्षेत्र में चिह्नित विद्यालयों साधू शरण सिंह कन्या इंटर कॉलेज परसौना बड़हरा, करम हुसैन पब्लिक स्कूल खखरा बुजुर्ग, जनता इंटरमीडिएट कॉलेज बनियाडीह, कल्पनाथ सिंह महिला महाविद्यालय, राम प्रकाश सुभाष चंद्र इण्टर कॉलेज व शिवाजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगोत्रीनग, मुडिली पननी आदि का निरीक्षण किया।
संबंधित विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य से वार्ता कर मानक के अनुरूप आवश्यक साधन, संसाधनों, मूलभूत व्यवस्थाओं की व्यवस्था के लिए संबंधित को आदेशित कर थानाध्यक्ष लोटन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान एएसपी सिद्धार्थ, थानाध्यक्ष लोटन विजय शंकर सिंह आदि मौजूद रहे।