
हिमाचल प्रदेश के सरकाघाट उपमंडल के सिहारल गांव के “अनमोल” ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा (HPAS 2023) की परीक्षा में कामयाबी हासिल कर समूचे इलाके को गौरवान्वित किया है। सफलता इस वजह से भी असाधारण है, क्योंकि परीक्षा में टॉप किया है। राज्य के हजारों युवा प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना देखते है लेकिन एक प्रतिशत से भी कम सपने को साकार कर पाते है।
खास बात यह है कि पिता के बाद अनमोल भी अधिकारी बनकर जनसेवा की तैयारी में है। अनमोल के पिता कृष्णानंद भी एचएएस (HAS) के पद पर सेवाएं दे चुके है। कृष्णानंद आरटीओ मंडी के पद से सेवानिवृत्ति हुए है। अनमोल की माता उषा देवी मंडी जिला परिषद की सदस्य हैं।