महंगी हुई स्कूल ड्रेस, बस्तों के भी दाम बढ़े

डुमरियागंज। नए शिक्षा सत्र की शुरूआत के साथ ही स्कूल ड्रेस और बस्ते की मांग में भी तेजी आ गई है। जिससे ड्रेस और बस्ते का दाम में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है। अभिभावकों को मजबूरी में मंहगे स्कूली सामान खरीदने पड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कीमतों में 10 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। नए शिक्षण सत्र की शुरूआत हो गई है। इसके साथ ही स्कूलों में रौनक बढ़ गई है। साथ ही किताब, स्कूल ड्रेस व बस्तों की दुकानें भी गुलजार हो गई हैं। दुकानों पर अभिभावकों की खूब भीड़ उमड़ रही है, लेकिन इस बार इस सामग्री की खरीद पर अभिभावकों को ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। किताबों की कीमतों में 20 फीसदी तक का इजाफा हुआ है, जबकि ड्रेस व बस्तों के दाम दस फीसदी तक बढ़ गए हैं।
शिक्षण संस्थान जुड़े हैं दुकानदार
स्कूल अपने चिंहित दूकान से अभिभावक को ड्रेस से लेकर शिक्षण सामग्री की खरीदारी के लिए प्रेरित कर रहें हैं। जबकि अन्य जगहों पर वह सामग्री नहीं मिल पाती है। अभिभावक यह भी अंदेशा जताते हैं कि एक स्कूल की शिक्षण सामग्री से लेकर ड्रेस एक ही दुकान पर निश्चित होना अपने आप में सवाल खड़ा करता है। हालांकि स्कूलों की ओर से यह दावा किया जाता है कि संबंधित दुकानदार के यहां स्कूल के अनुकूल सामग्री मिलेगी। वजह जो हो, लेकिन अभिभावकों को बढ़े हुए दामों के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी। आखिरकार बच्चों की पढ़ाई लिखाई का सवाल है।