
आज दिनांक 22/06/2025 को ग्राम पंचायत टेमरी में माननीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प से सिद्धि तक 11 वर्ष पूर्ण होने पर विकसित भारत के अमृत काल सेवा सुशासन गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लेकर भाजपा मंडल बलौदा द्वारा ग्राम पंचायत चौपाल का आयोजन शक्ति केंद्र प्रभारी सुभाष साहू व ग्राम के सरपंच के सहयोग से किया गया। मुख्य वक्ता जिला पंचायत सदस्य श्रीमति कुमारी भास्कर द्वारा 11 वर्ष के संकल्प से सिद्धि तक जो भी योजनाएं चलाई जा रही है सब की जानकारी हितग्राहियों को प्रदान करते हुए उनसे लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को उस योजनाओं से किस प्रकार लाभवंतित हो रहे हैं उनकी जानकारी लिया गया।
जिसमें ग्रामीणों के समक्ष मोदी जी के योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया तथा माताओं,बहनों,बड़े बुजुर्गों तथा युवा साथियों को मोदी जी के कौन कौन से योजनाओं से लाभान्वित हुए है कई महिलाएं जनधन योजना,शौचालय निर्माण, आवास योजना,प्रधानमंत्री उज्वला योजना तथा कई लोग किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना,इत्यादि के बारे में लाभान्वित होना बताया गया।
इस जन चौपाल में मुख्य रूप से भाजपा मंडल बलौदा के जनपद पंचायत सदस्य श्रीमति दिनता कुमार, पदमिनी भोई, सिवानी सिदार, उद्धव नन्द, भाजपा कार्यकर्ता केशव साहु सरपंच अनिता चौहान, बूथ अध्यक्ष सुरेंद्र स्वाई, खिरसिंधु नायक,मधु सूदन ठाकुर , सुरेंद्री पंच, कल्याणी देस्वाई, जयंती महेश,आदि लोग उपस्थित रहे।