A2Z सभी खबर सभी जिले की

मण्डलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा में दिए कड़े निर्देश, लापरवाही पर होगी सख्ती

अलीगढ़ न्यूज़

मण्डलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा में दिए कड़े निर्देशलापरवाही पर होगी सख्ती

गौ आश्रयशिक्षास्वास्थ्य और पंचायत योजनाओं की गहन समीक्षाप्राथमिकता से होंगे पूरे कार्य

प्रदेश रैंकिंग में मण्डल 5वें स्थान परकमिश्नर ने कहा: योजनाओं का लाभ पात्रों तक समय से पहुंचे

अलीगढ़ 26 अगस्त 2025 मण्डलायुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में आयोजित मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति का आकलन किया गया। बैठक में गौ आश्रय स्थल, उर्वरक वितरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायतीराज, आवास, स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण, सौर ऊर्जा एवं निर्माण परियोजनाओं की गहन समीक्षा की गई। आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण में नोडल अधिकारियों को संवेदनशीलता अपनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि विकास कार्यों की रैंकिंग में मण्डल प्रदेश में 5वें स्थान पर रहा है। जिलों में हाथरस 13वें, एटा 22वें, जबकि अलीगढ़ व कासगंज 32वें पायदान पर रहे। मण्डलायुक्त ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय से पहुंचना चाहिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों को चेताया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

          अपर निदेशक पशुपालन डॉ0 प्रमोद कुमार ने अवगत कराया कि मण्डल के 228 गौ आश्रय स्थलों में 56,314 गौवंश संरक्षित हैं। अलीगढ़ और कासगंज में 2-2 वृहद गौ संरक्षण केंद्र शीघ्र ही पूर्ण हो जाएंगे। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि अस्थाई गौवंश शिफ्ट करने से पूर्व कार्ययोजना तैयार कर ली जाए। संयुक्त  निदेशक कृषि ने उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी दी, जिस पर कमिश्नर ने नियम विरुद्ध वितरण पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्राथमिक शिक्षा की समीक्षा में उन्होंने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं नामांकन वृद्धि पर बल दिया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में सीएसआर के माध्यम से सोलर हीटर लगाए जाने के निर्देश दिए। नेडा के प्रभारी ने अवगत कराया कि सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने की प्रक्रिया गतिमान है। कमिश्नर ने विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तारों को प्राथमिकता से हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की जिंदगी को खतरे से सुरक्षित किया जाए। एडी बेसिक ने बताया कि मण्डल के 782 विद्यालयों का युग्मिकरण किया गया है। कमिश्नर ने जर्जर विद्यालयों में शिक्षण कार्य न होने देने एवं युग्मिकरण के उपरांत खाली विद्यालय भवन में बाल वाटिकाएं व अन्य शैक्षिक गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा में जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को 48 घंटे में भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वर्तमान में 67.69 प्रतिशत भुगतान ही पाया गया। कमिश्नर ने सभी जिलाधिकारियों को 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्र बुजुर्गों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। पंचायतीराज विभाग की समीक्षा में पाया गया कि मण्डल के 74 प्रतिशत ग्राम ओडीएफ प्लस सत्यापित हो चुके हैं। पंचायत भवनों में कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से जुलाई माह तक 31,46,220 की आय हुई। डिजिटल लाइब्रेरी के 544 केंद्र बनाए जाने हैं, जिसमें अलीगढ़ और एटा ने कार्यादेश निर्गत कर दिया है। हाथरस और कासगंज में प्रक्रिया शेष है। मण्डल में 45 अंत्येष्टि स्थल एवं पंचायत उत्सव भवनों के लिए स्थल चयन का कार्य प्रगति पर है। आवास प्लस सर्वे में 63,674 पात्र लाभार्थियों की पहचान की गई है। सौर ऊर्जा परियोजनाओं में नेट मीटरिंग का कार्य समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में कासगंज को और कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष में 2810 आवेदन अपलोड किए गए, जिनमें से 1282 को स्वीकृति मिल चुकी है। प्रत्येक जिले में अन्नपूर्णा दुकानें स्थापित करने के निर्देश दिए गए। एक वर्ष से लंबित निर्माण परियोजनाओं पर भी समीक्षा हुई। कार्यदाई संस्था ने बताया कि निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विद्युत संयोजन के लिए धनराशि जमा कर दी गई है, जिस पर विद्युत विभाग को शीघ्र एस्टीमेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में डीएम अलीगढ़ संजीव रंजन, डीएम एटा प्रेम रंजन, डीएम हाथरस राहुल शर्मा, डीएम कासगंज प्रणय सिंह, जेडीसी मंशा राम यादव, उप निदेशक अर्थ संख्या अनुला वर्मा, समेत सभी सीडीओ एवं मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!